चौखुटिया 14 अक्टूबर। अल्मोड़ा जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। यहां चौखुटिया में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 12 दिन से चल रहे आंदोलन के बीच इलाज नहीं मिलने से एक और मरीज की मौत हो गई। मासी बाजार के मरीज को एंबुलेंस नहीं मिली जिसपर एक मजबूर बाप ने 16 साल की बेटी की गोद में दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार, मासी मुख्य बाजार के निवासी 62 वर्षीय पूरन राम कुछ समय से बीमार चल रहे थे। रविवार देर रात अचानक उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया, जिस पर उनकी 16 वर्षीय बेटी ने दीक्षा ने एंबुलेंस के लिए फोन किया । उन्हें जानकारी दी गई कि चौखुटिया में एंबुलेंस नहीं है। स्याल्दे से एंबुलेंस भेजी जा रही है, लेकिन जब तक एंबुलेंस पहुँची मरीज ने दम तोड़ दिया।
क्षेत्र में बीते दिनों भी इलाज नहीं मिलने से एक युवक की मौत हो गई थी।एंबुलेंस प्रभारी मनोज सामंत ने बताया कि चौखुटिया की एंबुलेंस रानीखेत गई थी। इस कारण स्याल्दै से एंबुलेंस भेजी गई थी।