जोशीमठ 10 अक्टूबर। सिखों के पवित्र तीर्थ स्थल हेमकुंड साहिब के कपाट कल बुधवार यानि 11 अक्तूबर को दोपहर एक बजे शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे।हेमकुंड साहिब के साथ ही लक्ष्मण लोकपाल मंदिर के कपाट भी कल से श्रद्धालुओं के लिए बंद हो जायेंगे। हेमकुंड साहिब के कपाट 20 मई 2023 को श्रदालुओं के लिए खोले गए थे। अभी तक लगभग दो लाख 30 हजार श्रदालुओं ने हेमकुंड साहिब के दर्शन किए हैं।
हेमकुंड साहिब के कपाट बंद होने की पूर्व संध्या पर मंगलवार को शाम छह बजे हेमकुंड साहिब में जमकर बर्फबारी हुई। हेमकुंड साहिब में पहुंचे करीब 1300 तीर्थयात्रियों ने बर्फबारी का लुत्फ उठाया। गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि हेमकुंड साहिब में दोपहर बाद मौसम खराब हो गया था। शाम को बर्फबारी के साथ मौसम में भी जबरदस्त ठंडक आ गई है। दूसरी तरफ मंगलवार को बदरीनाथ धाम की ऊंची चोटियों में भी दोपहर बाद बर्फबारी हुई ।