रामनगर पुलिस ने आमडण्डा जंगल से 8 जुआरियों को किया गिरफ्तार

02 लाख 48 हज़ार रुपये मौके से बरामद, 05 वाहन सीज

रामनगर 18 अगस्त । रामनगर पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को आमडण्डा जंगल छापा मारकर 8 जुवारियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके पर जुए के फड़ पर बिखरी हुई एक ताश की गड्डी व 15 नई गड्डीयां तथा फड़ पर बिखरे कुल 2,48,200 रुपये भी मौके से बरामद किए हैं । गिरफ्तार व्यक्तियों ने बताया कि विवेक निवासी रानीखेत रोड व राहुल निवासी इन्द्राकालोनी रामनगर उक्त स्थान पर जुआ कराते हैं तथा प्रतिदिन जुआ खेलने के लिए 1000 लेते हैं। पुलिस ने गिरफ्तार के बाद अभियुक्तों के खिलाफ रामनगर पुलिस स्टेशन में धारा नं0 253/24 धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है ,बरामद वाहनों को मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत सीज किया गया है ।

गिरफ्तार अभियुक्तों में सुजल कुमार(20 ) पुत्र गणेश राम निवासी आमडण्डा खत्ता थाना रामनगर जिला नैनीताल , राजेश जोशी(41 ) पुत्र स्व0 अम्बादत्त जोशी निवासी पम्पापुरी थाना रामनगर जिला नैनीताल,प्रेम चन्द्र (61 )पुत्र मोर मुकुट निवासी कालाढूंगी बाजार थाना कालाढूंगी जिला नैनीताल,राजकुमार (49 )पुत्र नरेन्द्र पाल निवासी वार्ड नं0-05 गदरपुर थाना गदरपुर उधम सिंह नगर , अमीर अहमद(52 ) पुत्र इब्राहिम निवासी ब्लाक रोड खताड़ी रामनगर जिला नैनीताल,कैलाश नेगी (42 )पुत्र स्व0 विजय सिंह नेगी निवासी दुर्गापुरी नियर PWD कालोनी रामनगर , ललित डोगरा (42 )पुत्र उत्तम चन्द्र निवासी भवानीगंज थाना रामनगर जिला नैनीताल व नितिन(28 पुत्र दयाकिशन निवासी भवानीगंज दुर्गा मन्दिर के पास रामनगर शामिल हैं।

गौरतलब है कि जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने जिले में जुआ एवं, सट्टेबाजी करने वालों पर सतर्क नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में कोतवाली रामनगर के अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा 08 व्यक्तियों को हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलने वालों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की गिरफ़्तारी टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक मोहम्मद यूनुस, मनोज नयाल,उ0नि0 राजवीर सिंह नेगी,हेड कांस्टेबल तालिब हुसैन,नसीम अहमद व कांस्टेबल महबूब आलम शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *