रामनगर पुलिस में नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म और वीडियो वायरल करने के मामले में तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार

रामनगर 02 नवंबर। रामनगर पुलिस ने नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म कर उसका अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के सनसनीखेज मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने फरार चल रहे मुख्य आरोपी फरमान सहित उसके दो साथियों जीशान और शोएब को गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपियों को शनिवार को मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर पकड़ा गया और आज (रविवार) न्यायालय में पेश किया गया।

कोतवाल सुशील कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले रामनगर क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा के साथ जबरन दुष्कर्म करने और उसकी अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला सामने आया था। पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम (POCSO Act) और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।

मामले में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था।मुख्य आरोपी फरमान, जीशान और शोएब (तीनों निवासी रामनगर के ग्राम चिलकिया) फरार चल रहे थे। पुलिस टीम ने लगातार दबिश देने के बाद शनिवार को सटीक मुखबिरी पर उन्हें धर दबोचा। इस मामले में थानाध्यक्ष ने कहा, “पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है और पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए हर स्तर पर जांच की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी सामने आई है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।” पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक या अश्लील सामग्री सोशल मीडिया पर साझा न करें, अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *