रानीखेत :भाजपा के बागी रोहित शर्मा और नवल पांडेय ने वापस लिया नामांकन

रानीखेत 02 जनवरी। गुरुवार को रानीखेत के चिलियानौला से अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मदन कुवार्बी को बड़ी सफलता हाथ लगी, जब भारतीय जनता पार्टी से बागी उम्मीदवार रोहित शर्मा और नवल पांडेय ने समझाने बुझाने के बाद नामांकन वापस लेने के लिए मना लिया। दोनो प्रत्याशियों ने चुनाव कार्यालय आकर मदन कुवार्बी को अपना समर्थन दिया।

इससे पहले दोनो प्रत्याशियों को समझाने के लिए चुनाव प्रभारी ललित लटवाल ने वार्ता कर दोनो को पार्टी के पक्ष मे कार्य करने के लिए आग्रह किया और कहाँ की दोनो कार्यकर्ता पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता हैं और वर्षो भी पार्टी की सेवा करते आये हैं। उन्होंने कहाँ की दोनो की नाम वापसी से पार्टी मजबूत होगी और इस बार चिलियनौला मे कमल खिलेगा, रानीखेत विधायक डा प्रमोद नैनवाल ने कहाँ की पार्टी मे सिंबल मांगने का अधिकार सबका है, लेकिन फिर जिसे सिंबल मिल जाए उसके पीछे लगने का फर्ज है। दोनो कार्यकर्ताओ ने आज नाम वापस लिया है, कार्यकारी जिलाध्यक्ष दीप भगत ने सभी का आभार व्यक्त किया, और पुरी ताकत से चुनाव लड़ने का आह्वाहन किया, इस दौरान मनोनीत सदस्य कैंट बोर्ड रानीखेत लोकसभा द्वाराहट दीप पांडे, मंडल अध्यक्ष मनीष चौधरी, मंडला महामंत्री उमेश पंत और दर्शन बिष्ट, रामेश्वर गोयल दर्शन मेहरा ललित मेहरा, हर्षवर्धन पंत और अनेको कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *