चंपावत 10 मार्च। सोमवार की सुबह टनकपुर से पिथौरागढ़ जा रही उत्तराखंड रोडवेज की एक बस सिन्याड़ी नामक स्थान पर अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई। इस दौरान बस में 25 यात्री सवार थे। बस पलटने के बाद यात्रियों में जहां चीख पुकार मच गई, वहीं स्थानीय लोगों ने यात्रियों को बस से बाहर निकाला। बस के सड़क पर ही पलटने से कुछ यात्रियों को ही चोटें आईं। सभी यात्रियों को अन्य बस के माध्यम से परिवहन निगम के द्वारा पिथौरागढ़ को रवाना कर दिया गया है । दुर्घटनाग्रस्त रोडवेज बस यूके07पीए-3201 काफी पुरानी बताई जा रही है
।