हरिद्वार 01 सितम्बर। हरिद्वार पुलिस के अमले को धता बताते हुए चोरों ने रविवार को दिन दहाड़े डकैती की घटना को अंजाम दिया, जिसके बाद हरिद्वार में हड़कंप मच हुआ है । दो मोटर साइकिलों पर सवार हथियारबंद 6 बदमाशों ने रानीपुर मोड़ के पास एक ज्वेलरी शोरूम में घुसकर सामान लूटा और वादरदात को अंजाम देकर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में आस-पास के व्यापारी मौके पर जमा हो गए। पुलिस और सीआईयू की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की।
दूकान कर्मचारियों के अनुसार बदमाशों ने दुकान में घुसते ही सबसे पहले उनके आखों पर मिर्च का स्प्रे झौक दिया। जिसके बाद बदमाश करोड़ों की ज्वेलरी लेकर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस नगर में लगे CCTV कैमरों से भी सबूत जुटाने की कोशिस कर रही हैं। घटनास्थल पर एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार एसपी, एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, एएसपी जितेंद्र मेहरा, सीओ सिटी जूही मनराल और आसपास के थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची।
या पहला अवसर नहीं है जब बदमाशों ने खुलेआम लूट की बारदात को अंजाम दिया हो इससे पहले नबम्बर 2023 में राज्य स्थापना दिवस पर हाई अलर्ट और चप्पे-चप्पे पर पुलिस के पहरे के बीच बेखौफ हथियारबंद बदमाशों ने देहरादून के वीआईपी राजपुर रोड पर पुलिस मुख्यालय और सचिवालय के पास रिलायंस ज्वेल्स के शोरूम में दिनदहाड़े डकैती को अंजाम दिया था । बदमाशों ने शोरूम में गार्ड समेत 11 कर्मचारियों और चार ग्राहकों को पिस्तौल के बल पर बंधक बनाया और 20 करोड़ से ज्यादा के हीरे, सोने, चांदी के जेवरात लूट लिए।
इसके बाद डकैतों ने दिसंबर में राजधानी देहरादून के सेलाकुईं इलाके में बारदात को अंजाम दिया और ज्वैलरी शॉप में लूट की . चोर ने ज्वैलरी शॉप से लाखों के आभूषण लेकर फुर्र हो गए ।