सल्ट 16 मार्च। लोकसभा चुनाव के मध्यनजर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा ने जिले के हर थाना क्षेत्र में सघन चेकिंग के निर्देश जारी किए हैं , इसी क्रम में शुक्रवार को सल्ट पुलिस ने थानाध्यक्ष अजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान चिमटाखाल तिराहे पर बस स्टॉप से एक व्यक्ति के कब्जे से प्लास्टिक के कट्टे में 30 बोतल अवैध देशी शराब गुलाबमार्का बरामदकी। पुलिस ने अभियुक्त पिंटू को गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ थाना सल्ट में आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है।
गिरफ्तार व्यक्ति पिंटू(33 ) पुत्र केहर सिंह निवासी राजपुर थाना रामनगर नैनीताल का निवासी है। पुलिस ने उसके कब्जे से 30 बोतल अवैध देशी शराब गुलाबमार्का ( 02 पेटी व 01 आधी पेटी में 06 बोतल ) में बरामद की है। पुलिस की करवाई में अपर उपनिरीक्षक लखविन्दर सिंह कांस्टेबल विपिन पांथरी,रवि प्रताप व कांस्टेबल हेमन्त मनराल शामिल थे।