सल्ट 15 फरवरी। सल्ट पुलिस पुलिस ने विगत 3 फरवरी की रात को चेकिंग के दौरान एक महिन्द्रा पिकअप जिसका नंबर यू0के0 04 सीए-3964 से 40.600 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया था। जिसमें एक अभियुक्त हरीश चन्द्र नेगी उर्फ छेत्रपाल को गिरफ्तार किया गया था तथा दूसरा अभियुक्त रात्रि में अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया था। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने फरार अभियुक्त का नाम रविन्द्र सिंह रावत उर्फ रवि बताया था। जिस पर अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना सल्ट में एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत की गई थी।
इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा ने सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत व थानाध्यक्ष सल्ट को फरार अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया था। जिस पर करवाई करते हुए थानाध्यक्ष सल्ट अजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा ठोस सुरागरसी-पतारसी करते हुए गुरुवार को अभियुक्त रविन्द्र सिंह रावत उर्फ रवि धौनी को थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ कानूनी करवाई की जा रही है। रविन्द्र सिंह रावत उर्फ रवि धौनी(35 )पुत्र कुन्दन सिंह रावत निवासी ग्राम हांसली, पोस्ट सराईखेत, सल्ट, अल्मोड़ा का निवासी है। पुलिस की गिरफ़्तारी टीम में उपनिरीक्षक मनोज कुमार के साथ उपनिरीक्षक मोहन चन्द्रा व होम गार्ड के जगदीश चन्द्र शामिल थे।