सल्ट 12 अगस्त। रविवार को पिपना निवासी रघुवीर सिंह ने थाना सल्ट ने एक लिखित शिकायत के जरिये बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने पिपना में एक सुनसान जगह पर अचानक पीछे से आकर उसकी चाची का गला व मुंह दबाकर उनके पहने सभी जेवरात छीन लिए हैं। उन्होंने आभूषणों में कानों के सोने के कुंडल, गले की सोने की चेन , एक गलोबंद,कान की मशीन लूटने का जिक्र किया था ,शिकायत में रघुवीर ने लिखा कि लूट के दौरान उनकी चाची को दोनों कान फट गये जिससे वो बुरी तरह से घायल हो गई । शिकायत पर कार्रवाही करते हुए थाना सल्ट में धारा 309 (4)/309(6)BNS-2023 के अन्तर्गत एफआईआर दर्ज की गई ।
मामला संज्ञान में आते ही जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा ने थानाध्यक्ष सल्ट को अभियुक्त की गिरफ्तारी व लूटे हुए जेवरात की शीघ्र बरामदगी के लिए निर्देश दिए। जिसपर थानाध्यक्ष सल्ट अजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम तुरंत कार्यवाही करते हुए जनता की मदद से लूट के अभियुक्त कैलाश उर्फ किशोर मनराल को रामनगर सल्ट से गिरफ्तार कर कब्जे से लूटे गये जेवरात बरामद कर लिए हैं । गिरफ्तार अभियुक्त कैलाश उर्फ किशोर मनराल पुत्र बलवन्त सिंह निवासी सैंणमानुर, सल्ट हाल निवासी के-12-21 वेस्ट गोन्डा थाना भजनपुर दिल्ली है ।
पुलिस के अनुसार पीपना गांव निवासी कौशल्या देवी (65) पत्नी किशोर सिंह अपनी रिश्तेदारी में कहीं गई हुई थी। रविवार को करीब 11 बजे वह मौलेखाल बाजार से अपने घर पीपना जाने के बाद एक निजी टैक्सी में सवार हुई। रास्ते में कफल्टा नामक स्थान से एक युवक भी इस वाहन में सवार हुआ। थोड़ी देर बाद महिला पीपना में वाहन से उतरी तो यह युवक भी टैक्सी चालक को किराया देकर वहीं पर उतर गया। महिला अपने गांव के पैदल रास्ते पर जाने लगी तो युवक उसके पीछे पीछे हो लिया। सुनसान रास्ते में कौशल्या देवी को अकेले पाकर युवक से उसके साथ छीनाझपटी शुरू कर दी। युवक ने महिला के कान से उसके झुमके खींच लिए। गले की सोने की माला भी छीन ली। महिला के शोर मचाने पर युवक जेवर लेकर वहां से फरार हो गया।पुलिस की गिरफ़्तारी टीम में थानाध्यक्ष अजेन्द्र प्रसाद,अपर उ0नि0 मोहन चन्द्रा, हेड कांस्टेबल संजू कुमार, चन्द्रपाल सिंह व कांस्टेबल प्रमोद ध्यानी शामिल थे।