अभियुक्त गांजे को अंडे की टोकरी में छिपा कर ले जा रहा था .
सल्ट 19 जनवरी। सल्ट पुलिस ने शनिवार को चेकिंग के दौरान कूपी तिराहे पर यात्री प्रतिक्षालय पर वाहन का इंतजार कर रहे इरफान के कब्जे से बांस की टोकरी में रखा 8.820 किलोग्राम गंजे को बरामद किया। गांजा बरामद होने पर पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार करते हुए थाना सल्ट में उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की, जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया है ।
पूछताछ- में आरोपी ने बताया है की वह फेरी लगाकर लकड़ी की टोकरी में अण्डे बेचता है और यहां से घर जाते वक्त सराईखेत की ओर से गांजा भरकर ले जा रहा था, जिसे वह छोटी-छोटी पुड़ियाओं में बेचकर मुनाफा कमाने की फिराक में था।गिरफ्तार अभियुक्त इरफान ( 24) पुत्र जहीर अहमद निवासी ग्राम व पोस्ट तुमड़ियाकला थाना डीलारी त0 ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद (उ0प्र0) का निवासी है , पुलिस ने बरामद किए गए गांजे की कीमत लगभग ₹2,20,500 आंकी है। पुलिस की गिरफ़्तारी टीम में थानाध्यक्ष सल्ट प्रमोद पाठक के अलावा अपर उ0नि0 दीवान सिंह,हेड कांस्टेबल दीपक कुमार,कांस्टेबल सुरेन्द्र सिंह व कांस्टेबल मदनपाल शामिल थे।