सल्ट पुलिस ने मरचूला में पकड़ा अवैध गांजा, 2 गिरफ्तार

सल्ट 19 सितम्बर। सल्ट पुलिस ने शुक्रवार की सुबह चेकिंग के दौरान मरचूला में मौलेखाल की ओर से आ रही एक मोटर साइकिल को चेकिंग के लिए रोका , जांच के दौरान UK18M-6435 पर सवार 02 अभियुक्तों के कब्जे से 7.595 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ थाना सल्ट में धारा 8/20/60 NDPS act के तहत केस दर्ज कर लिया है, व मोटर साइकिल को सीज कर लिया है ।

पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने बताया कि वे इस गांजे को सराईखेत से रामनगर की ओर ले जा रहे थे,जिसे ऊंचे दामों में बेचकर मुनाफा कमाने की फिराक में थे। कुलदीप (32 ) पुत्र सुरेश चन्द्र चौहान निवासी ग्राम सोकर धाम कालोनी पो0- पीरुमदारा त0/थाना –रामनगर जिला नैनीताल व दिनेश कुमार ( 22 ) पुत्र विजेन्द्र सिंह नि0 मो0 जुलाहान पोस्ट. जसपुर त0/थाना जसपुर जिला उधमसिंहनगर के निवासी हैं। पुलिस ने बरामद किए गए गांजे की कीमत 1,89,875 रुपये आंकी है।

सल्ट पुलिस की गिरफ्तार टीम में थानाध्यक्ष सल्ट कश्मीर सिंह के साथ अपर उ0नि0 दीवान सिंह ,हेड कांस्टेबल कपिल कुमार, हेड कांस्टेबल दीपक कुमार व होमगार्ड के मनोज शर्मा शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *