अल्मोड़ा, 26 अप्रैल। प्रभारी अधिकारी विशिष्ट अभ्यागत ने बताया कि पशुपालन, दुग्ध विकास, मत्स्य पालन, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग, प्रोटोकॉल, कौशल विकास एवं सेवायोजन मंत्री सौरभ बहुगुणा जिले के दौरे पर आ रहे हैं । उन्होंने बताया कि बहुगुणा मंत्री 28 अप्रैल को प्रातः 09ः00 बजे सितारगंज से प्रस्थान कर दोपहर में 1 बजे रानीखेत पहुॅचकर 02ः15 बजे कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। 04ः00 बजे वे रानीखेत से द्वाराहाट के लिए प्रस्थान करेंगे, और रात्रि विश्राम द्वाराहाट में करेंगे।
29 अप्रैल को वे प्रातः 09ः00 बजे विभागीय समीक्षा बैठक में भाग लेंगे, जिसके बाद 10 बजे द्वाराहाट से जागेश्वर के लिए प्रस्थान करेंगे। 01ः30 बजे जागेश्वर धाम में पूजा-अर्चना में सम्मिलित होंगे। 03ः00 बजे कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे 04ः00 बजे जागेश्वर से धारचूला के लिए प्रस्थान करेंगे।