बैजरों 07 मई। थलीसैण पुलिस ने रविवार को लंबे समय से फरार चल अभियुक्त पान सिंह उर्फ पन्नू (40 ) पुत्र स्व श्री प्रेम सिंह, निवासी-ग्राम कफल गांव, पो0ओ0-उफरैखाल, को रविवार के दिन उफरैखाल से गिरफ्तार कर उसे कोर्ट में पेश किया, जिसके बाद कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। गौरतलब है कि विगत साल 9 दिसंबर को थलीसैण पुलिस की टीम ने चैकिंग के दौरान नशा तस्कर सुरेन्द्र सिंह एवं विजय सिंह को बैजरों पुलिस के पास से उनकी अल्टो कार संख्या UK 19B 0695 में 15 किलोग्राम अवैध गांजे का परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया था। उक्त मामले में मुख्य अभियुक्त पान सिंह लंबे समय से फरार चल रहा था। पुलिस टीम फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए लगातार सम्भावित स्थानों पर लगातार दबिश दे रही थी, रविवार को आखिरकार पुलिस को सफलता मिली और उसे उफरैखाल से गिरफ्तार कर लिया गया ,अभियुक्त के खिलाफ थलीसैण थाने में पहले से ही मु0अ0स0-18/2023, धारा-08/20/60/29 NDPS Act के तहत केस दर्ज है
पुलिस की गिरफ़्तारी टीम में उपनिरीक्षक रीना वर्मा। आरक्षी देवेंद्र सिंह व आरक्षी जसवंत सिंह शामिल थे। गौरतलब है कि 2025 तक उत्तराखण्ड को नशामुक्त (“ड्रग्स फ्री देवभूमि”) बनाये जाने के लिए प्रदेश व जिले में अभियान चलाया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौडी लोकेश्वर सिंह ने जिले में नशा, मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध चैकिंग अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए हैं।