थलीसैंण 22 फरवरी। विगत शनिवार को मगन सिंह, निवासी-कुनैथ ने थाना थलीसैंण में शिकायत कर्ज कराई थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके घर का ताला तोड़कर उनकी पत्नी के सोने के गहने (एक गुलबंद, एक बुलाक) कुछ पैसें,व जरूरी कागजात आदि सामान चोरी कर दिया है। इस सूचना के आधार पर थलीसैंण पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मु0अ0सं0- 08/25, धारा- 305/331(3) BNS बनाम अज्ञात दर्ज किया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने चोरी की उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए अभियोग के सफल अनावरण कर अभियुक्त को शीघ्र गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित करने के आदेश दिए थे। इसी क्रम में प्रभारी उपनिरीक्षक थलीसैंण सुनील पंवार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम का गठन किया गया।
पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास लोगों से की गयी पूछताछ से जुटायी गयी सभी महत्वपूर्ण जानकारियों के आधार पर, व सीसीटीवी कैमरों को चैक कर तकनीकी सहायता व कुशल पतारसी सुरागरसी करते हुए उपरोक्त चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर चोर मंगल सिंह को शत प्रतिशत माल के साथ शुक्रवार को जसपुर तिराह, थलीसैंण से गिरफ्तार कर लिया है, जिसके बाद अभियुक्त को कोर्ट में पेश किया गया जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया है। आरोपी मंगल सिंह (27 ) पुत्र विक्रम सिंह, निवासी- कुनैथ थलीसैंण,पौड़ी गढ़वाल का निवासी है , उसके पास से सोने की बुलाक,सोने का गुलबंद,.एक आधार कार्ड (सैना देवी)एक हेल्थ कार्ड (सैना देवी) व नगद 210 रुपये भी बरामद कर लिए गए हैं।
पुलिस की गिरफ़्तारी टीम में अपर उपनिरीक्षक तनवीर अहमद,आरक्षी विनोद नेगी,हरीश CIU कोटद्वार व गौरव शामिल थे।