देघाट पुलिस ने 116 किलो से अधिक गांजे के मामले में फरार चल रहे तीसरे आरोपी को किया गिरफ्तार

देघाट 23 फरवरी। देघाट पुलिस ने शनिवार रात को चेकिंग के दौरान फरार चल रहे तस्कर कुलदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि इसी महीने की 11 तारीख को देघाट पुलिस व SOG की टीम ने दो नशा तस्करों सुन्दर सिंह और खीम सिंह के कब्जे से 116.358 kg अवैध गांजा बरामद किया था , जिसके बाद पुलिस ने सुन्दर सिंह और खीम सिंह को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ देघाट थाने में केस FIR NO- 06/2025 धारा- 8/20/60 NDPS ACT बनाम सुन्दर सिंह आदि दर्ज किया था ।

पुलिस ने जब दोनों तस्करों से पूछताछ की तो पता चला कि असली मास्टरमइंड तो कुलदीप सिंह है। दोनों अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया था कि बरामद गांजा उनके साथी कुलदीप सिंह का है जो कि मौका पाकर पुलिस की नजर से बचकर आगे निकल गया था , उसने ही सराईखेत से गांजा एकत्र किया था, कुलदीप ने उनसे रामनगर में गांजा बेचकर मुनाफा कमाने की बात कही थी और तीनों मिलकर रामनगर ले जा रहे थे।जैसे ही अभियुक्त को पुलिस दिखाई दी कुलदीप भाग निकला, तब से वह लगातार फरार चल रहा था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा ने फरार नशा तस्कर के विरुद्ध कड़ा एक्शन लेते हुए उसकी गिरफ्तारी के लिए ₹5000 का इनाम घोषित किया गया था,व वांटेड की गिरफ्तारी के लिए सम्बंधित इलाकों की पुलिस टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे थे। जिसके बाद थानाध्यक्ष देघाट दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में पुलिस टीम लगातार फरार नशा तस्कर की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी, इस बीच कोर्ट से भी पुलिस ने अभियुक्त का गैर जमानती वारन्ट ले लिया था। शनिवार देर रात को देघाट पुलिस ने आख़िरकार फरार चल रहे इनामी अभियुक्त कुलदीप सिंह को देघाट उदयपुर तिराहे से गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार अभियुक्त कुलदीप सिंह पुत्र जगत सिंह मनराल निवासी सिमलग्वैना थाना देघाट अल्मोडा का निवासी है।

देघाट पुलिस की गिरफ़्तारी टीम में थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत के अलावा अपर उपनिरीक्षक गणेश राणा,हेड कांस्टेबल मनोज पाण्डेय व कांस्टेबल नीरज बिष्ट शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *