टिहरी 31 मार्च। सोमवार की देर शाम टिहरी में एक दर्दनाक हादसा हो गया। चंबा-कोटीकालोनी सड़क मार्ग पर एक कार गहरी खाई में गिर गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। प्राथमिक सूचना के अनुसार, हादसा चंबा से कोटीकालोनी मार्ग पर बागबाटा के समीप हुआ। कार देहरादून से घनसाली की तरफ जा रही थी। बताया जा रहा है कि आल्टो कार (संख्या यूके 07-एफजी-2356) अनियंत्रित होकर बागबाटा के पास 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।घटना सोमवार शाम करीब 4:30 बजे की बताई जा रही है।
स्थानीय लोगों के अनुसार खाई में गिरते ही कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार में सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जिसमें दो पुरुष और एक महिला बताई जा रही है। दो लोग शिक्षक थे। पुलिस और एसडीआरएफ मौके पर रेस्क्यू करने में जुटी है। दो शवों को निकाल लिया गया है। तीसरे को निकाला जा रहा है।
मृतकों की पहचान
1. विजय प्रकाश जगूड़ी (37 वर्ष) पुत्र सुरेंद्र दत्त जगूड़ी, निवासी गुमानीवाला, सहायक अध्यापक, राजकीय इंटर कॉलेज सेमण्डीधार, तहसील घनसाली।
2. सोनू कर्णवाल (37 वर्ष) पुत्र हरीराम, निवासी मदनपुर, हसनपुर, हरिद्वार, सहायक अध्यापक, राजकीय इंटर कॉलेज सेमण्डीधार और वाहन चालक।
3. मोनीता कर्णवाल, पत्नी सोनू, निवासी मदनपुर, हरिद्वार के रूप में हुई है।