अल्मोड़ा 31 जनवरी। अल्मोड़ा में शनिवार की दोपहर तीन बजे सेराघाट की ओर कसार बैंड के पास दिल्ली नंबर डीएल 2 सीसीजेड 8690 स्कार्पियो अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। कसानबैंड के समीप एक स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी है । दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि वाहन लगभग 60 मीटर नीचे दूसरी सड़क पर जा गिरा, जिससे गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।

पुलिस के अनुसार वाहन में चालक सहित तीन लोग सवार थे। दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल एक को अल्मोड़ा भेजा गया।स्थानीय लोगों की सहायता से एक घायल व्यक्ति को तत्काल निजी वाहन की मदद से धौलछीना अस्पताल भिजवाया गया है।