चमोली २५ दिसंबर। देर शाम मिली खबर के अनुसार आज शाम लगभग सवा पांच बजे नंदानगर से नंदप्रयाग जा रही एक स्विफ्ट कार संख्या यूके 11 टीए 3317 ग्राम सैंतोली सीमांतर्गत घाट से लगभग 3 किलोमीटर पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है।
प्राशासन से मिली सूचना के अनुसार वाहन में चालक सहित 3 व्यक्ति बैठे थे, जिसमे से एक घायल है तथा दो की मौके पर ही मृत्यु हो गई है, घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाट पहुंचा दिया है, दो मृतकों को डीडीआरएफ तथा स्थानीय लोगों की सहायता से सड़क पर लाया गया है। मौके पर पुलिस द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक नंदानगर के गंडासु गांव निवासी तीन युवक सुनील भंडारी 36 साल,पंकज बिष्ट 32 और चालक चंदन (रोहित) रावत 27 साल नंदानगर से अपने गांव गंडासू जा रहे थे।इतने में सैतोली गांव के पास देवदर्शनी में कार संख्या UK 11TA 3317 बेकाबू होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।जिसमे सुनील भंडारी और पंकज बिष्ट की मौके पर ही मौत हो गई हैं।जबकि चालक रोहित की स्थिति गंभीर बनी हुई हैं।स्थानीय लोगो और पुलिस की मदद से रेस्क्यू कर घायल रोहित को सीएचसी नंदानगर में भर्ती करवाया गया हैं।जहाँ घायल का उपचार चल रहा हैं।