आपसी झगड़े में 2 मजदूरों ने की साथी की हत्या,दोनों आरोपी गिरफ्तार

द्वाराहाट 07 फरबरी। शुक्रवार को द्वाराहाट के त्रिभुवन चन्द्र ने थाना द्वाराहाट में तहरीर दी कि गुरुवार की रात में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत पाईप लाईन का काम कर रहे मजदूर रमाकान्त और भुवन ने आपसी लड़ाई झगड़े में अपने साथी बेचू की हत्या कर दी है,जिस पर थाना द्वाराहाट में धारा 103(1)/238/3(5) बीएनएस के अन्तर्गत केस दर्ज किया गया। जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल हत्यारों की गिरतारी के निर्देश दिए ।

इस क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह व सीओ रानीखेत विमल प्रसाद द्वारा घटनास्थल पर मौजूद रहकर पुलिस टीम को गाइड किया गया। थानाध्यक्ष द्वाराहाट अवनीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सूचना मिलते ही त्वरित कार्यवाही करते हुए दोनो आरोपियों रमाकान्त और भुवन को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस ने घटना में प्रयुक्त लोहे का पाइप भी बरामद कर लिया है ।

पुलिस के अनुसार हत्या के आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि तीनों रमाकांत,बेचू,भुवन ने शराब पी हुई थी। मजदूरी या किसी और बात को लेकर आपस में लड़ाई व गाली गलौज हो गई, जिसके बाद रमाकांत व भुवन ने गुस्से में आकर लोहे के पाईप से बेचू के सिर पर एक के बाद एक कई वार किए, जिसके बाद बेचू की मौके पर ही मौत हो गई,थोड़ी देर में दोनों रमाकांत और भुवन का नशा उतर गया, दोनों ने शव को ठिकाने लगाने के लिए मृतक को 40-50 कदम नीचे खेत में ले गए और उसे वही छोड़ दिया । मृतक बेचू मियां उर्फ बेचू आलम पुत्र नसरुद्दीन मियां उर्फ धामू निवासी वार्ड नंबर 5 नेया टोला ग्राम जवकटिया थाना मझौलिया जिला पश्चिमी चंपारण का रहने वाला था।

हत्या के आरोप में गिरफ्तार आरोपी रमाकान्त व भुवन मदरसा थाना मझोलिया जिला बेतिया बिहार, हाल निवास- निवासी ग्राम टोढरा,द्वाराहाट, जिला अल्मोड़ा के निवासी हैं। पुलिस की गिरफ़्तारी टीम में थानाध्यक्ष अवनीश कुमार के साथ अपर उपनिरीक्षक विजयपाल,हेड कांस्टेबल योगेंद्र प्रकाश ,हेड कांस्टेबल राजेश कुमार हेड कांस्टेबल जाबिर अली,कांस्टेबल ललित मोहन ,कांस्टेबल हरीश बिष्ट,कांस्टेबल रविंद्र कुमार व संविदा चालक केशव दत्त कांडपाल शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *