अमेरिकी दूतावास ने एसडीआरएफ को साहसिक बचाव कार्यों के लिए किया सम्मानित

अंतर्राष्ट्रीय मंच पर उत्तराखंड पुलिस का परचम 

देहरादून 23 दिसंबर । उत्तराखंड पुलिस की राज्य आपदा प्रतिवादन बल (SDRF) इकाई ने एक बार फिर अपनी उत्कृष्ट कार्यकुशलता का प्रदर्शन करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया है। आपदा प्रबंधन और जटिल बचाव अभियानों में असाधारण सेवा के लिए अमेरिकी दूतावास ने SDRF उत्तराखंड पुलिस को विशेष स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया है।

यह सम्मान विशेष रूप से उन साहसिक, त्वरित और मानवीय बचाव अभियानों के लिए दिया गया, जिनके तहत उत्तराखंड में पर्यटन के दौरान कठिन एवं विषम परिस्थितियों में फंसे अमेरिकी पर्यटकों सहित अन्य विदेशी नागरिकों को सुरक्षित निकाला गया।

सेनानायक अर्पण यदुवंशी के नेतृत्व में सफल अभियान

SDRF सेनानायक अर्पण यदुवंशी के कुशल एवं प्रेरणादायी नेतृत्व में, बल ने कई दुर्गम और चुनौतीपूर्ण अभियानों का सफलतापूर्वक संचालन किया। इनमें चमोली जनपद के माउंट चौखंबा में फंसी दो विदेशी महिला ट्रैकर्स, बद्रीनाथ क्षेत्रान्तर्गत वसुधारा में फंसे विदेशी ट्रैकर्स, तथा गंगोत्री जैसे उच्च हिमालयी क्षेत्रों में चलाए गए रेस्क्यू ऑपरेशन शामिल हैं। सेनानायक यदुवंशी के प्रभावी समन्वय और मार्गदर्शन के कारण ये सभी ऑपरेशन सुरक्षित, सुनियोजित और समयबद्ध तरीके से संपन्न हुए।

अमेरिकी दूतावास द्वारा प्रदान किए गए स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र को सेनानायक श्री अर्पण यदुवंशी ने ग्रहण किया। यह सम्मान SDRF उत्तराखंड पुलिस के समस्त जांबाज कार्मिकों की निष्ठा, परिश्रम, समर्पण और सेवा भावना का प्रतीक है, जो हर परिस्थिति में “सेवा, सुरक्षा और समर्पण” के संकल्प के साथ जनसेवा में निरंतर तत्पर रहते हैं।

वैश्विक मंच पर विश्वसनीयता की पुष्टि*

भौगोलिक रूप से संवेदनशील उत्तराखंड राज्य में, SDRF ने पर्वतीय क्षेत्रों, ग्लेशियरों, नदियों और ट्रेकिंग रूट्स पर फंसे देश-विदेश के पर्यटकों के लिए त्वरित निर्णय क्षमता, सटीक रणनीति और संसाधनों के कुशल उपयोग के माध्यम से अनेक जीवन रक्षक कार्य किए हैं। प्रतिकूल मौसम और अत्यंत कठिन परिस्थितियों के बावजूद, SDRF कार्मिकों ने अदम्य साहस, अनुशासन एवं उत्कृष्ट टीम भावना का परिचय दिया है।

यह अंतरराष्ट्रीय सम्मान न केवल SDRF उत्तराखंड पुलिस की कार्यकुशलता एवं विश्वसनीयता को दर्शाता है, बल्कि बल की सुदृढ़, मानवीय एवं पेशेवर पहचान को वैश्विक मंच पर और अधिक सशक्त करता है। यह उपलब्धि भविष्य में बल के मनोबल को नई ऊर्जा प्रदान करेगी और आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में और भी उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रेरित करेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *