अल्मोड़ा के 06 विधान सभा क्षेत्रों की मतदाता सूची जारी 

अल्मोड़ा, 07 जनवरी। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 01 जनवरी, 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर जनपद के समस्त 06 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचक नामावलियों का दिनॉंक 06 जनवरी, 2025 को अन्तिम प्रकाशन कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (उप जिलाधिकारी) कार्यालयों, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालयों (तहसीलदार द्वाराहाट, चौखुटिया, सल्ट, स्याल्दे, भिकियासैंण, रानीखेत, सोमेश्वर, अल्मोड़ा, भनोली, जैंती एवं लमगड़ा) तथा 06 विधान सभा निर्वाचक क्षेत्रों में सम्मलित 920 मतदेय स्थलों पर नियुक्त बी0एल0ओ0 के पास आम नागरिकों/मतदाताओं के अवलोकन हेतु रखी गयी है।

उन्होंने जनपद के नागरिकों/मतदाताओं से अनुरोध किया है कि वे अन्तिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूचियों का भली-भांति निरीक्षण कर मतदाता सूची में अपने तथा अपने परिवार के समस्त सदस्यों का नाम पंजीकृत होने की पुष्टि कर लें। यदि किसी अर्ह नागरिक/मतदाता का नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज होने से छूट गया है या गलत अंकित हो गया है तो वे सम्बन्धित बी0एल0ओ0 से सम्पर्क कर निर्धारित प्रारूप-6, 7 एवं 8 भरकर बी0एल0ओ0 के पास जमा कर दे। प्रारूप 6, 7 एवं 8 सम्बन्धित बी0एल0ओ0, तहसील कार्यालय एवं जिला निर्वाचन कार्यालय, अल्मोड़ा से निःशुल्क प्राप्त कर सकते है। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में किसी प्रकार की जानकारी जिला निर्वाचन कार्यालय के टोल फ्री न0 1950 से निःशुल्क प्राप्त की जा सकती है।
[3:33 pm, 7/1/2025] Ghar 2: Photo?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *