सतपुली 06 अप्रैल । सतपुली तहसील के अंतर्गत दुधारखाल इलाके में अंग्रेजी शराब की दुकान खोलने को लेकर इलाके की महिलाएं ख़ासी नाराज हैं। महिलाओं का कहना है कि शराब की दुकान खुलने से इलाके में गलत संदेश जाएगा। क्षेत्र में पानी की भारी किल्लत है। पेयजल योजनायें लम्बित हैं। सरकार का ध्यान इस ओर नहीं है, बल्कि दारू की दुकानें खोलने पर है।
इस बीच शनिवार को महिलाओं ने शराब की दुकान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। शनिवार को दुधारखाल बाजार स्थित यात्री शेड में एकत्र हुई महिलाओं ने कहा कि शराब की दुकान खुलने से क्षेत्र का माहौल खराब होगा और मातृशक्ति इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी। महिलाओं ने कहा कि दुधारखाल ग्रामीण अंचल का बाजार है। यहां किसी भी कीमत पर शराब की दुकान नहीं खुलने दी जाएगी। सरकार को मातृशक्ति की मांग पर तत्काल शराब की दुकान को बंद करना चाहिए।
प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने कहा कि सरकार को मातृशक्ति की मांग पर तत्काल शराब की दुकान को बंद करना चाहिए। आंदोलनकारी महिलाओं ने शराब की दुकान बंद न करने पर प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। प्रदर्शनकारियों में ग्राम कोटा तल्ला की विजेता देवी, कलावती देवी, शिवानी देवी, हेमलता देवी, करिश्मा देवी, शर्मिला देवी, बिनीता आदि शामिल रही।