अल्मोड़ा के हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम पहुंचे योगा प्रतियोगियों ने व्यवस्थाओं को लेकर जताई खुशी

अल्मोड़ा 3 फरवरी। 38 वें राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत अल्मोड़ा के हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में आयोजित योगासन प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने खेल व्यवस्थाओं को लेकर खुशी जाहिर की है। खिलाड़ियों ने अल्मोड़ा शहर की प्रशंसा के साथ ही यहां की गई रुकने की व्यवस्था, परिवहन, खान पान आदि के प्रति हर्ष व्यक्त किया है।

अल्मोड़ा में हो रही योगासन प्रतियोगिता में 22 राज्यों के 171 प्रतिभागी अल्मोड़ा पहुंचे हैं। इन खिलाड़ियों को अल्मोड़ा की संस्कृति बहुत भा रही है। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय की पहल पर कुमाऊं का छोलिया नृत्य खिलाड़ियों को बहुत आकर्षित कर रहा है। कतिपय खिलाड़ियों का कहना है कि अभी तक उन्होंने अल्मोड़ा और अल्मोड़ा की संस्कृति के बारे में केवल सुना ही था, लेकिन योगासन प्रतियोगिता के माध्यम से यहां आकर अल्मोड़ा की खूबसूरती एवं यहां की संस्कृति को देखना उनके लिए बहुत हर्ष की बात है।

कुछ खिलाड़ियों को मौसम ने किया असहज

इस दौरान महाराष्ट्र, कर्नाटक, पांडिचेरी, उड़ीसा व दक्षिण भारतीय राज्यों से यहां आए खिलाडियों को स्थानीय मौसम ने असहज भी किया , चूंकि दक्षिण भारत का तापमान अल्मोड़ा जैसे पहाड़ी जिले की अपेक्षा गर्म रहता है। ऐसे में अल्मोड़ा के ठंडे तापमान ने कुछ खिलाड़ियों को असहज महसूस कराया है। सहायक नोडल अधिकारी चिकित्सा डॉ प्रमोद सिंह जंगपांगी ने बताया कि मौसम के बदलाव की वजह से 31 जनवरी से 2 फरवरी तक कुल 7 खिलाड़ी, 01 कोच तथा 01 तकनीकी सदस्य का हल्का स्वास्थ्य खराब हुआ है। उन्होंने बताया कि हल्के उपचार के बाद अब सभी लोग स्वस्थ हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *