लगभग ढ़ाई लाख का गांजा बरामद
मरचूला 04 फरवरी। सल्ट पुलिस ने सोमवार को चेकिंग के दौरान मरचूला से 300 मी0 आगे डडोली बैण्ड पर एक व्यक्ति जिसका नाम सोम सिंह है को रोककर उसके पीठ पर लाडे पिट्ठू बैग के बारे में जानकारी ली तो अभियुक्त ने बताया कि उसके बैग में कपड़े हैं, संदेह होने पर , पुलिस ने बैग की तलाशी ली, तलाशी इस दौरान बैग से 9.935 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसके बाद पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार करते हुए थाना सल्ट में एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह मथुरा निवासी इमरान के कहने पर शंकरपुर से पिट्ठू में गांजा भरकर ले जा रहा था,जिसके बदले उसे पैसे मिलते।गिरफ्तार अभियुक्त सोम सिंह (31 ) पुत्र हरीश चन्द्र निवासी फालैन फलें,थाना कोसीकला,मथुरा, उ0प्र० का निवासी है। बरामद गांजे की कीमत कीमत- ₹ 2,48,३७५ रुपये आंकी गई है। पुलिस की गिरफ़्तारी टीम में उपनिरीक्षक धरम सिंह,हेड कांस्टेबल दीपक कुमार
हेड कांस्टेबल सुरेश चंद्र,कांस्टेबल विपिन पांथरी व कांस्टेबल हेमन्त मनराल शामिल थे।
गौरतलब है कि जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा ने जिले में नशे के विरुद्ध जीरो टाँलरेन्स की नीति अपनाकर समस्त थाना प्रभारियों एवं एएनटीएफ/एसओजी टीम को नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए हैं।