एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी से 1.9 लाख रूपये निकलने वाले शातिर अभियुक्त को पौड़ी पुलिस ने किया गिरफ्तार।

सतपुली 09 मई। विगत सोमवार को ध्याडी डण्डा सतपुली के प्रेम चन्द ने थाना सतपुली में शिकायती दर्ज कराई थी जिसमें उन्होंने कहा था कि विगत माह 28 अप्रैल को मैं SBI बैंक सतपुली में ATM से पैसा निकालने गया था, जहां पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने मेरा एटीएम कार्ड बदलकर मेरे खाते से 1,90,000/- रुपये अलग-अलग दिनों में निकाल दिए हैं। इस सम्बन्ध में थाना सतपुली में मु0अ0सं0-03/2025, धारा- 316(2)/318(4) बी.एन.एस. बनाम अज्ञात केस दर्ज किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा आमजन के साथ एटीएम कार्ड बदलकर की गई इस प्रकार की धोखाधड़ी की घटना को गम्भीरता से लेते हुए अभियोग का सफल निस्तारण करने व पुलिस टीम गठित कर अभियुक्त को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु थानाध्यक्ष सतपुली को निर्देशित किया गया।

निर्गत निर्देशों के क्रम में क्षेत्राधिकारी पौड़ी त्रिवेन्द्र सिंह राणा के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष सतपुली के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा उक्त घटना के सफल अनावरण हेतु एटीएम व बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों के साथ ही आसपास लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों की जांच करने के पश्चात अभियुक्त का पता लगाया गया तत्पश्चात सर्विलान्स की मदद से कुशल सुरागसी पतारसी कर अथक प्रयासों के फलस्वरूप वादी से धोखाधड़ी करने वाले शातिर अभियुक्त धीरज सिंह निवासी-तिलफरी को आज दिनांक 09.05.2025 को गुडगांव से गिरफ्तार किया गया है साथ ही अभियुक्त के कब्जे से वादी का एटीएम कार्ड ,1600/- नगदी व धोखाधड़ी के पैसों स खरीदा गया एक मोबाइल फोन को बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है साथ ही अभियुक्त धीरज सिंह के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

अभियुक्त धीरज सिंह (30 ) पुत्र आनन्द सिंह, निवासी- ग्राम तिलफरी तोली, जनपद पौड़ी गढवाल,हाल निवास- गुड़गांव का बताया गया है।पुलिस की गिरफ़्तारी टीम में उपनिरीक्षक जगमोहन सिहं रमोला थानाध्यक्ष सतपुली,अपर उपनिरीक्षक सोहन लाल, इकबाल मलिक ,सुरेश शाह व अमरजीत शामिल थे।

अभियुक्त से पूछताछ का विवरण
पूछताछ में अभियुक्त धीरज सिंह द्वारा बताया कि मैं गुड़गांव में एक होटल में सैफ का काम करता हूँ दिनांक 28.04.2025 को सतपुली आया था वहां पर मैं एसबीआई एटीएम में पैसे निकालने के लिए गया तो उसी समय एक अन्य बुजुर्ग भी एटीएम पर पैसे निकालने के लिये आये व मुझे पैसे निकालने में मदद करने हेतु बोल कर अपना एटीएम दिया गया साथ ही पिन नम्बर भी बताया गया। पैसे निकालने के बाद जब मैने उस खाते में 12 लाख रूपये बैंक बैलेन्स देखा तो मेरे अन्दर लालच आ गया और मैने उसनका एटीएम कार्ड बदलकर उसे अपने पास रख लिया और उसी बैंक का दूसरा एटीएम कार्ड उन्हें दे दिया। जिसके बाद मेरे द्वारा उस एटीएम कार्ड से पौड़ी,कोटद्वार,गुड़गांव सहित अलग अलग जगहों से कुल 1,90,000/- की धनराशि को निकाला गया। इन पैसों से मैंने मोबाइल फोन,टीवी सहित अन्य महंगा सामान खरीदा व शेष बची धनराशि को खर्च कर दिया गया।

 

अपीलः-
पौड़ी पुलिस द्वारा सभी आमजनमानस से अपील की जाती है कि इस प्रकार से होने वाली धोखाधड़ी या ठगी से सावधान रहें। लेन देन सम्बन्धी मामलों में अनजान व्यक्तियों से मदद ना ले व अपनी निजी जानकारी देने से बचें।
किसी अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मेसेज से सावधान रहें।
किसी को भी अपना Password, OTP, CVV शेयर ना करें।
अन्जान लिंक, ऑनलाइन जॉब ऑफर से संबंधित लिंक पर क्लिक ना करें।
अन्जान QR कोड स्कैन ना करें।
जागरुक बनें एवं अन्य व्यक्तियों को भी जागरुक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *