रिखणीखाल के ढाबखाल से पकड़ी गई 39 पेटी शराब,एक गिरफ्तार

रिखणीखाल 14 अगस्त। रिखणीखाल पुलिस ने बुधवार को चेकिंग के दौरान शराब तस्कर अनिल सिंह को गोदाम में अवैध रुप से छुपाकर रखी गयी 39 पेटी शराब के साथ ढाबखाल से गिरफ्तार किया है । मामले में अभियुक्त के खिलाफ थाना रिखणीखाल में मु0अ0सं0-22/2024, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। गिरफ़्तारी के बाद अभियुक्त को कोर्ट में पेश किया गया जहाँ से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है । बरामद की गई शराब की कीमत 3.5 लाख आंकी गई है। गिरफ्तार अभियुक्त अनिल सिंह (37) पुत्र स्वर्गीय विजय सिंह, निवासी-ग्राम सिंनाल, थाना-रिखणीखाल, पौड़ी गढ़वाल का निवासी है।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने वर्ष-2025 तक उत्तराखण्ड को नशामुक्त (“ड्रग्स फ्री देवभूमि”) बनाये जाने के लिए अभियान चलकर प्रदेश को ड्रग्स मुक्त करने की अपील की है। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर बढते नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने व शराब तस्करी की रोकथाम के लिये पौड़ी पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है, नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जा रही है। पुलिस की गिरफ़्तारी टीम में अपर उप निरीक्षक संजय असवाल, मुख्य आरक्षी रामबीर सिंह,सुरजीत सिंह व होम गार्ड के प्रमोद सिंह शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *