दीन दयाल स्पर्श छात्रवृत्ति योजना 2024-25 के लिए जिले के 7 छात्र-छात्राओं का चयन

अल्मोड़ा, 15 जनवरी। अधीक्षक डाकघर ने बताया कि डाक विभाग द्वारा दो चरणों में आयोजित दीन दयाल स्पर्श छात्रवृत्ति योजना 2024-25 के तहत सम्पूर्ण उत्तराखण्ड परिमण्डल के कक्ष से 6 से कक्षा 10 तक कुल 40 सर्वश्रेष्ठ प्रत्याशियों को अंतिम रूप से दीन दयाल स्पर्श छात्रवृत्ति योजना में चयनित किया गया है। उन्होंने बताया कि जनपद अल्मोड़ा से 07 छात्र-छात्राओं का अंतिम चयन सूची में अपना स्थान सुनिश्चित किया है।

उन्होंने बताया कि इनमें पी0एम0 श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कालेज, अल्मोड़ा की कक्षा 6 वर्ग में प्रथम स्थान कु0 आराध्या बगड़वाल, आर्मी पब्लिक स्कूल, अल्मोड़ा की कक्षा 6 वर्ग में छठा स्थान श्री कार्तिक शाही, विवेकानन्द इण्टर कालेज, अल्मोड़ा की कक्षा 6 वर्ग में आठवा स्थान कु0 अंकिता, आर्मी पब्लिक स्कूल, अल्मोड़ा के कक्षा 07 वर्ग में दूसरा स्थान श्री परिचय पाण्डे, पी0एम0 श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कालेज, अल्मोड़ा के कक्षा 7 वर्ग में छठा स्थान श्री चन्द्रेश टम्टा, पी0एम0 श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कालेज, अल्मोड़ा कक्षा 08 वर्ग में छठा स्थान श्री भाष्कर जोशी एवं आर्मी पब्लिक स्कूल, अल्मोड़ा के कक्षा 9 वर्ग में चौथा स्थान कु0 महक कनवाल है। उन्होंने बताया कि इन सभी सफल छात्र-छात्राओं को रू0 6000/- की वार्षिक छात्रवृत्ति डाक विभाग द्वारा प्रदान की जायेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *