देहरादून 04 मार्च 2024। केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार इस साल भी कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए धारचूला-गूंजी मार्ग को बंद रखेगी, ये बात हम नहीं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कही है। रावत ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर लिखा कि, जो कैलाश मानसरोवर यात्रा धारचूला-गूंजी होकर संचालित होती थी, वह कोरोना वर्ष से संचालित नहीं हो रही थी और इस वर्ष भी संचालित नहीं होने जा रही है, यह अंतरराष्ट्रीय यात्रा है।
यात्रा का अद्भूत आध्यात्मिक, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक महत्व है। इस यात्रा के संचालन में आ रही बाधा हमारे लिए चिंता का सबब है। भारत-चीन युद्ध के समय इस यात्रा पर रोक लगी थी, उसके बाद 1981 में तत्कालीन प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी के सत प्रयासों से यह यात्रा फिर से प्रारंभ हुई थी, फिर से प्रारंभ हुई यात्रा के पहले जत्थे में कैलाश मानसरोवर के दर्शनार्थ जाने का मुझे भी सौभाग्य मिला था। यह यात्रा उत्तराखंड की शान है, हमारा अभिमान है, राज्य सरकार व केंद्र सरकार को इस तथ्य का ध्यान रखना है। ॐ पर्वत पुराना कैलाश यात्रा, इस यात्रा के संपूरक यात्रा के रूप में संचालित की जाती रही है और उसी तरीके से संचालित की जानी चाहिए।