दन्या 10 मार्च। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए सभी थाना/चौकी व एसओजी/एएनटीएफ प्रभारियों को जिले में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम व अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए नियमित रुप से प्रभावी चैंकिग अभियान चलाकर नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के सख्त निर्देश दिये गये हैं।
इसी क्रम में शनिवार को थानाध्यक्ष दन्या विजय सिंह नेगी के नेतृत्व में पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान गरुड़ाबाज पेट्रोल पंप के सामने रेस्टोरेंट से 05 पेटियों में अवैध देशी/अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पुलिस के अनुसार रेस्टोरेन्ट संचालक ने पुलिस को अपनी ओर आता देख पहले ही मौके से फरार हो गया, फरार अभियुक्त की तलाश की जा रही है, जल्द ही अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। बरामद शराब के आधार पर थाना दन्या में अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है । बरामद की गई शराब की कीमत 31,680/- रुपये आंकी गया है। पुलिस की चेकिंग टीम में नाध्यक्ष दन्या विजय सिंह नेगी के साथ अपर उपनिरीक्षक पुष्कर सिंह खाती व कांस्टेबल मोहम्मद मंसूर शामिल थे।