देहरादून 13 सितम्बर। ठीक एक साल से अधिक समय के बाद आख़िरकार उत्तराखंड की धामी सरकार की नींद खुली है और लोकायुक्त की नियुक्ति के लिए चयन समिति के गठन में एक और सदस्य बनाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में 15 सितंबर को बैठक पर सहमति हुई है। बैठक में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी, उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश या उनके प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। सूत्रों के मुताबिक, बैठक में न्यायिक सेवा से संबंधित व्यक्ति को चयन समिति का सदस्य बनाने पर विचार होगा, इसके लिए कुछ नामों का पैनल तैयार किया गया है, जिनमें से किसी एक नाम पर समिति निर्णय लेगी। समिति का गठन होने के बाद लोकायुक्त की चयन प्रक्रिया शुरू होगी।
गौरतलब है कि, अगस्त 2023 में नैनीताल हाईकोर्ट ने उत्तराखंड सरकार को लोकायुक्त की नियुक्ति पर एक बड़ा आदेश दिया था। अपने आदेश में हाईकोर्ट ने कहा था कि, 3 महीने के अंदर लोकायुक्त की नियुक्ति हो जानी चाहिए, इस दौरान लोकायुक्त कार्यालय में तैनात कर्मचारियों के वेतन को लेकर भी नैनीताल हाईकोर्ट ने धामी सरकार को सख्त आदेश दिए थे, लेकिन डबल इंजन की धामी सरकार पर इसका क्या असर हुआ यह जग जाहिर है।