चमोली 22 सितम्बर। चमोली जिले में स्थित गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब के कपाट 10 अक्टूबर को श्रद्धालुओं के लिए बंद हो जाएंगे ।15,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित श्री हेमकुंड साहिब दुनिया का सबसे ऊंचा सिख तीर्थस्थल है। इस साल 25 मई को गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब के कपाट आम जनता के लिए खोले गए थे।
गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब प्रबंधन ट्रस्ट ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं, अब महज 18 दिन ही शेष है। गौरतलब है कि बारिश बंद होने के बाद से हेमकुंड साहिब में हर रोज लगभग 1200 से 1800 श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुँच रहे हैं। ट्रस्ट का मांनना है कि 10 अक्टूबर को लगभग 2500 श्रद्धालु कपाट बंद होने के अवसर पर श्री हेमकुंड साहिब पहुंचेंगे ।