अलकनंदा में कूदे व्यक्ति औऱ उसकी 4 साल की बेटी लिए देवदूत बनी पौड़ी पुलिस।

श्रीनगर 02 नवंबर। शुक्रवार की रात थाना श्रीनगर में पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति श्रीनगर स्थित नैथाना झूला पुल पर लटका हुआ है, और उसके साथ एक छोटी तीन से चार साल की बच्ची भी है, जो बहुत रो रही है, और जिसे उस व्यक्ति ने अलकनंदा नदी किनारे छोड़ा हुआ है।

सूचना पर थाना श्रीनगर पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए रात में जल पुलिस व एसडीआरएफ टीम के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक पुल पर लटका व्यक्ति अलकनंदा नदी में कूद चुका था। पुलिस टीम,जलपुलिस और एसडीआरएफ के टीम ने तुरंत कार्यवाही करते हुए उक्त व्यक्ति को अलकनंदा नदी से सकुशल बाहर निकाला। पूछताछ करने पर उस व्यक्ति ने बताया कि घर पर गृह क्लेश और मनमुटाव होने के कारण वह गुस्से में अपनी 4 साल की बच्ची को लेकर यहां पर आया और बच्ची को नदी के किनारे पर छोड़कर स्वयं पुल से लटक गया, काफी देर तक पुल से लटकने के कारण उसका हाथ छूटने पर वह नदी में गिर गया। व्यक्ति का नाम पता की जानकारी के आधार पर उसे व उसकी 4 साल की लड़की को पुलिस टीम द्वारा उसे उसके घर लाया गया और समझाने बुझाने के बाद व्यक्ति और बच्ची को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया।

व्यक्ति का नाम टिंकल (35 ) पुत्र अशोक निवासी नर्सरी रोड़ बहुगुणा मार्ग श्रीनगर| है, पुलिस की बचाव टीम में मुकेश गैरोला (रात्रिधिकारी) कांस्टेबल विजय प्रकाश जलपुलिस के महेंद्र व एसडीआरएफ की श्रीनगर टीम शामिल थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *