अल्मोड़ा, 05 दिसंबर । अपर जिलाधिकारी सी0एस0 मर्तोलिया ने बताया कि जिलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय 10 दिसंबर को पूर्वान्ह् 11ः00 बजे तहसील रानीखेत अन्तर्गत काकड़ीघाट क्षेत्र का भ्रमण किया जाना है। उन्होंने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वे अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओं/कार्यों की अद्यावधिक सूचनाओं सहित ससमय उपस्थित होना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही तहसीलदार रानीखेत/खण्ड विकास अधिकारी ताड़ीखेत क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों/जनता को अवगत कराये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे।