त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए 63,569 उम्मीदवार मैदान में, महिलाओं में जबरदस्त उत्साह

महिला उम्मीदवारों की संख्या 37.356

देहरादून 08 जुलाई। प्रदेश के त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के लिए नामांकन प्रक्रिया 05 जुलाई को समाप्त हो गई है । नामांकन प्रक्रिया ने प्रदेश में जमीनी लोकतंत्र की एक सशक्त और उत्साहजनक तस्वीर प्रस्तुत की है। राज्य निर्वाचन आयोग को प्राप्त विस्तृत आंकड़ों के अनुसार, पंचायत के विभिन्न पदों के लिए कुल 63,569 उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है।

इस चुनाव की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि महिलाओं की अभूतपूर्व भागीदारी होने जा रही रही है। प्रदेश में कुल नामांकनों में महिला उम्मीदवारों की संख्या 37.356 है जो कुल दाखिल नामांकनों का लगभग 59 प्रतिशत है। यह आंकड़ा न केवल महिला सशक्तीकरण का प्रतीक है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि प्रदेश की महिलाएं अब स्थानीय राजनीति और विकास की बागडोर संभालने के लिए बढ़-चढ़कर आगे आ रही हैं। आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश में कुल 66,418 पंचायत पदों के सापेक्ष नामांकन दाखिल किए गए। विभिन्न पदों पर दाखिल नामांकन पत्रों का विस्तृत, वर्गवार और लैंगिक विवरण लोकतंत्र में सभी वर्गों की समान भागीदारी को रेखांकित करता है।

पदों के अनुसार नामांकन और महिलाओं की भागीदारी का विवरण निम्नानुसार है:-1. जिला पंचायत सदस्य के 358 पदों के सापेक्ष कुल 1,885 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है जिनमें से 931 महिला उम्मीदवार हैं।

2. क्षेत्र पंचायत सदस्य के 2974 पदों के सापेक्ष कुल 11,478 नामांकन हुए जिसमें 6221 महिला उम्मीदवार शामिल हैं।

3. प्रधान ग्राम पंचायत के 7499 पदों के सापेक्ष कुल 21,912 उम्मीदवारों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किये ये हैं इसमें महिला उम्मीदवारों की संख्या 12,510 है।

4. सदस्य ग्राम पंचायत के 55587 पदों के सापेक्ष कुल 28,294 नामांकन पत्र दाखिल किए गए जिनमे महिला उम्मीदवारों की संख्या 17,694 रही।’

आरक्षित और अनारक्षित सभी श्रेणियों में उम्मीदवारों ने भारी संख्या में नामांकन किया है, जो एक स्वस्थ लोकतांत्रिक प्रतिस्पर्धा का संकेत है। अनुसूचित जनजाति वर्ग से कुल 2,401, अनुसूचित जाति वर से 11,208 और अन्य पिछड़ा वर्ग से 4,532 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। राज्य निर्वाचन आयोग प्रदेश की जनता की इस उत्साहयुक्त (enthusiastic) भागीदारी का स्वागत करता है और एक निष्पक्ष, स्वतंत्र और पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराने की अपनी प्रतिबद्धता क दोहराता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *