पैठाणी 01 दिसंबर। पौड़ी जिले के थाना पैठाणी क्षेत्रान्तर्गत कल यानि शनिवार से शुरू हो रहे बूंखाल कालिंका मेले को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पौड़ी पुलिस ने सभी तैयारियां कर ली हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे के आदेश पर बूंखाल कालिंका मेले को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए थाना पैठाणी क्षेत्रान्तर्गत राजकीय इण्टर कॉलेज (चौरीखाल) में माँ बुँखाल कालिंका मेले में लगे पुलिस बल की ब्रीफिंग लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए हैं।
पुलिस को भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अराजक तत्वों व हुड़दंग करने वाले लोगों व मेले में महिलाओं के साथ छेड़छाड़, अभद्र व्यवहार करने वाले अराजक तत्वों के विरूद्ध सतर्क दृष्टि रखते हुए इस प्रकार के अराजक तत्वों के विरूद्ध त्वरित कार्यवाही करते हुये सूचना तत्काल उच्चधिकारियों के देगें।मेले व मन्दिर में आने वाले श्रद्धालुओं एवं स्थानीय लोगों विशेषकर वृद्ध जनों एवं महिलाओं से मृदु व्यवहार रखते हुये आवश्यक/वांछित सहयोग प्रदान करेंगे।
मेले में नियुक्त सेक्टर पुलिस अधिकारी सेक्टर वार मेले के दौरान भीड़ नियत्रण पर विशेष ध्यान देंगे।
सेक्टर अधिकारी नियुक्त पुलिस बल का सेक्टर वार 01 व्हाट्सअप ग्रुप बनायेंगे तथा प्रत्येक लाभप्रद सूचना से एक दूसरे को अवगत करायेंगे।
सम्पूर्ण मेले की सुरक्षा/यातायात व्यवस्था हेतु 03 सेक्टर (मन्दिर प्रांगण, मन्दिर गेट से सड़क मार्ग तक एवं यातायात) बनाये गये है। जिसमें थानाध्यक्ष/वरिष्ठ उपनिरीक्षक- 02, उपनिरीक्षक/अपर उपनिरीक्षक-06, महिला उपनिरीक्षक-02, यातायात उपनिरीक्षक-01 मुख्य आरक्षी/आरक्षी-19, महिला आरक्षी-07, होमगार्ड/पीआरड़ी-10, टियर गैस-01, फायर टैण्डर-01 एवं 01 दंगा नियन्त्रण वाहन तैनात रहेंगे।