देघाट पुलिस ने भाकुड़ा चौराहे पर पकड़ा 25 किलो से अधिक गांजा, दो गिरफ्तार

बरामद गांजे की कुल कीमत- 6,32,500 रुपये आंकी है।

देघाट 18 नवंबर : प्रदेश में नशे के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत मंगलवार को देघाट पुलिस को बड़ी सफलता मिली है । मंगलवार को थानाध्यक्ष देघाट अजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में देघाट पुलिस व एसओजी अल्मोड़ा की संयुक्त टीम ने भाकुड़ा चौराहे पर चेकिंग के दौरान एक कार जिसका नंबर UP15-BC-5054 है से 02 तस्करों गजेन्द्र शर्मा( 48 )वर्ष पुत्र सत्य प्रकाश शर्मा गाँव बहादुरपुर थाना मुरादनगर जिला गाजियाबाद उत्तर प्रदेश व सौरभ कुमार (24 ) पुत्र महिपाल सिंह निवासी हसनपुर कला थाना किठौर जिला मेरठ उत्तर प्रदेश के कब्जे से कुल 25.300 कि0ग्राम अवैध गांजा बरामद करते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार कर थाना देघाट में उनके खिलाफ 19/2025 धारा 8/20/60 NDPS act के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने कार को सीज कर लिया है ।

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे इस गांजे को कालिंका पौड़ी व सराईखेत बॉर्डर क्षेत्र से मेरठ ले जा रहे थे।गांजा किससे खरीद कर ले जा रहे थे और तस्करों के आपराधिक इतिहास की जानकारी पुलिस टीम द्वारा जुटाई जा रही है। एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा पुलिस टीम को 5,000 रुपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

पुलिस की गिरफ़्तारी टीम में थानाध्यक्ष अजेन्द्र प्रसाद, थाना देघाट के साथ कांस्टेबल उपेन्द्र यादव, नीरज बिष्ट,हेड कांस्टेबल अवधेश कुमार, एसओजी अल्मोड़ा,व कांस्टेबल गणेश दत्त पाण्डेय, एसओजी अल्मोड़ा शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *