कैंची धाम से दिल्ली लौट रहा पर्यटकों का टेंपो ट्रैवलर खाई में गिरा, दो की मौत

नैनीताल/हल्द्वानी। शनिवार की देर रात लगभग 10 से 10 :30 बजे के दौरान नैनीताल-हल्द्वानी रोड पर दोगांव के पास पर्यटकों का एक टेंपो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। हादसे में रोहतक निवासी चालक सोनू कुमार (32) और बदरपुर दिल्ली निवासी पर्यटक गौरव बंसल की मौत हो गई जबकि 16 लोग घायल हैं । सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों का रेस्क्यूकर 108 व अन्य एंबुलेंस से घायलों को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया । कुछ घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

बदरपुर बार्डर दिल्ली निवासी पर्यटकों का दल बीते दिनों बाबा नीब करौरी के दर्शन के लिए कैंची धाम आया था। शनिवार रात सभी दिल्ली लौट रहे थे। करीब 10 बजे दोगांव में मटियाली बैंड पर वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। चीख-पुकार सुनकर वहां से गुजर रहे यात्रियों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। इसके बाद ज्योलीकोट चौकी इंचार्ज श्याम सिंह बोरा और अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। लगभग दो घंटे तक रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को खाई से निकाला गया। घायलों में एक साल की मासूम, चालक का सहायक भी शामिल है। हादसा इतना भयावह था कि चालक की गर्दन धड़ से अलग हो गई। सूचना पर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना। इधर, बताया जा रहा है कि वाहन 12 मीटर गिरकर पेड़ से अटक गया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

घायलों के नाम इस प्रकार हैं : विजय अग्रवाल, अजय अग्रवाल, वंश अग्रवाल, अन्नू अग्रवाल, शिल्पी, हेमंत, श्रुति, अंशिका, सोनिया, निकिता। इनके अतिरिक्त चार बच्चे भी सवार थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *