रामनगर स्थित धनगढ़ी पुल के लिए 29 करोड़ 65 लाख की धनराशि का आवंटन

नैनीताल 03 नवंबर। रामनगर स्थित धनगढ़ी पुल के निर्माण के लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार ने 29 करोड़ 65 लाख की धनराशि आवंटन करते हुए तकनीकी, वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। विभाग को शीघ्र टेंडर की कार्यवाही पूर्ण कर पुल का कार्य प्रारंभ करने हेतु निर्देशित किया गया है।

इस आशय की सूचना जिलाधिकारी नैनीताल ने अपने सोशल मीडिया ट्विटर पर की है। गौरतलब है कि धनगढ़ी पुल को लेकर कुमाऊं और गढ़वाल की जनता लगातार दो महीने से जनजागरण अभियान चला रही थी। इसके लिए धनगढ़ी संघर्ष समिति ने आगामी 5 नवंबर को धरना प्रदर्शन का एलान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *