अल्मोड़ा 04 अगस्त। शनिवार की शाम को डायल 112 मोबाईल में तैनात अपर उपनिरीक्षक अवतार, व हेड कांस्टेबल बसन्त लाल सिंह द्वारा कोतवाली अल्मोड़ा को सूचना दी गई कि नगर के चौघानपाटा के पास एक घर में एकल बुजुर्ग महिला जिनकी उम्र लगभग 70 साल है वो कल शाम यानि शुक्रवार से बाहर नही दिखाई दी है और उनका कमरा भी अंदर से बंद है।
सूचना पर कोतवाली अल्मोड़ा से वरिष्ठ उपनिरीक्षक सतीश चन्द्र कापड़ी अपने साथियों उपनिरीक्षक त्रिभुवन सिंह,होमगार्ड के नीरज बिष्ट तत्काल मौके पर पहुंचे, वहाँ मकान के खिड़की दरवाजे बंद थे, मौके पर आस पड़ोस के लोग के साथ बुजुर्ग की भांजी भी मौजूद थी, पुलिस ने किसी तरह छत के माध्यम से खिड़की के रास्ते कमरे में प्रवेश किया। अंदर पहुंचने के बाद पुलिस ने देखा कि बुजुर्ग महिला मुर्छित हालत में थी,व चलने में भी असमर्थ थी, होमगार्ड के नीरज बिष्ट बुजुर्ग को अपनी पीठ में उठाकर चौघानपाटा तक लाये जहाँ से डायल 112 वाहन के माध्यम से बुजुर्ग को जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा पहुंचाया गय़ा । प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा अल्मोड़ा पुलिस के इस मानवीय कार्य की सराहना की गई।