अल्मोड़ा, 18 दिसंबर। सहायक नगर आयुक्त ने बताया कि प्रधानमन्त्री आवास योजना-सबके लिए आवास (शहरी) 2024-25 के योजना अन्तर्गत पात्र आवास विहीन शहरी परिवारों को योजना के विभिन्न घटकों के माध्यम से आवास योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु नगर निगम अल्मोड़ा द्वारा समस्त वार्डों के आवेदकों से आवेदन प्राप्त किये जा रहे है। उन्होंने बताया कि ऐसे व्यक्ति जिन्हें अभी तक केन्द्र/राज्य और स्थानीय स्वशासन की किसी भी आवास योजना के तहत आवास आवंटित नहीं किया गया है नगर निगम कार्यालय में आवेदन कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।
उन्होंने बताया कि योजना का लाभ लेने हेतु शहर में निवासरत् ऐसे व्यक्ति जिनके पास भारत वर्ष में कहीं भी आवास नहीं है की आवासीय आवश्यकता को पूर्ण करने हेतु सम्बधित व्यक्ति को नगर निकाय क्षेत्र में 01 सितम्बर, 2024 से पूर्व निवासरत् होने पर आवास निर्माण हेतु वर्तमान में रु० 2.25 लाख प्रति आवास अनुदान राशि का प्रावधान है।
योजना के अन्तर्गत आवेदनकर्ता जिनके पास स्वंय मालिकाना हक की भूमि उपलब्ध है को अनुदान राशि प्राप्त करने के लिए स्वंय का तथा परिवार के समस्त सदस्यों का आधार कार्ड, वर्तमान पते का प्रमाण, आय प्रमाण पत्र यथा वेतन पर्ची/स्वघोषित प्रमाण पत्र/आयकर रिटर्न, आवेदनकर्ता का बैंक विवरण, जाति प्रमाण पत्र एवं संपति के दस्तावेज आदि सलग्नकों सहित किसी भी कार्य दिवस में नगर निगम, अल्मोडा कार्यालय से आवेदन प्राप्त किये जा सकते है। इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी रमेश चन्द्र जोशी मोबाइल नंबर -9690833191 से भी प्राप्त की जा सकती है।