देहरादून 16 सितम्बर। देहरादून के सहस्त्रधारा में देर रात बादल फटने से भारी तबाही मची है। 2 कुछ मजदूरों के बहने की सूचना है। सहस्त्रधारा क्षेत्र में बादल फटने से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। तेज़ बारिश के चलते करलिगाड़ नदी उफान पर आ गई, जिससे नदी किनारे बसे दुकानों और होटलों को भारी क्षति पहुंची। कई दुकानें बह गईं और दो होटल जमींदोज हो गए। सहस्त्रधारा मुख्य बाजार में मलवा घुस आया, जिससे दर्जनों वाहन दब गए और दुकानों को नुकसान पहुंचा। सहस्त्रधारा में तबाही का मंजर देखने को मिला। यहां एक शव बरामद हुआ है। जामुनवाला स्थित एकादश मुखी हनुमान मंदिर को भारी नुकसान पहुंचा है। हवन कुंड और शनि मंदिर बह गए। मुख्य मंदिर भी खतरे में। यहां कुछ मजदूरों की बहने की सूचना मिली है।
मुख्य बाजार में पानी और मलबे में दबी कारें, बाइक, स्कूटी। दुकानों में मलबा और बहती कारें, कई लोग लापता। देहरादून-पौंटा राजमार्ग का पुल टूटा, यातायात पूरी तरह ठप। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून समेत चमोली, चंपावत, ऊधमसिंह नगर, बागेश्वर और नैनीताल जिले के कुछ इलाकों में तेज दौर की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में भी तेज बारिश होने की संभावना है। 21 सितंबर तक प्रदेशभर में तेज दौर की बारिश होने के आसार हैं। उत्तराखंड के कई हिस्सों में बीती रात से जारी मूसलाधार बारिश और बादल फटने की घटनाओं ने तबाही मचा दी है।
पीएम और गृह मंत्री ने हालात का लिया जायजा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फ़ोन पर बात करके उत्तराखंड में भारी बारिश से उत्पन्न स्थिति की विस्तृत जानकारी ली।उन्होंने हर संभव सहायता का आश्वासन दिया और इस बात पर जोर दिया कि केंद्र सरकार संकट की इस घड़ी में उत्तराखंड के साथ पूरी तरह खड़ी है। मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासनिक तंत्र पूरी तरह सक्रिय है और युद्धस्तर पर बचाव एवं राहत अभियान चलाया जा रहा है।
सभी स्कूल बंद, सीएम धामी की हालात पर नजर
जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, भारी बारिश और बादल फटने की घटना को देखते हुए देहरादून में कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल फिलहाल बंद हैं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वह स्थानीय प्रशासन के लगातार संपर्क में हैं और स्थिति पर नजर रख रहे हैं।