काठगोदाम 25 नवंबर । काठगोदाम पुलिस ने शनिवार को चेकिंग के दौरान पुलिस चौकी मल्ला काठगोदाम के सामने से एक कार जिसका नंबर UK04- AH-3153 है से अलग अलग ब्रांड की 15 पेटी शराब बरामद की है। इस सम्बन्ध में पुलिस ने प्रकाश जोशी नमक युवक को गिरफ्तार कर लिया है, उसके खिलाफ थाना काठगोदाम में आबकारी अधिनियम के तहत मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है व तस्करी में लिप्त वाहन को भी सीज किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त प्रकाश जोशी (32 ) पुत्र केशव दत्त जोशी निवासी ग्राम भनोली थाना लमगड़ा जिला अल्मोड़ा हाल निवासी R.K. टेंट हाउस के पास कुसुमखेड़ा थाना मुखानी का निवासी है। गौरतलब है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने जिले के सभी पुलिस थानों व चौकियों को अवैध शराब और नशे की तस्करी पर रोकथाम के आदेश दिए है । पुलिस की गिरफ़्तारी टीम में उप निरीक्षक फ़िरोज़ आलम (प्रभारी चौकी मल्ला काठगोदाम) के साथ अपर उप निरीक्षक मनोहर सिंह रावत,हेड कांस्टेबल श्याम सिंह व कांस्टेबल प्रेम प्रकाश शामिल थे।