श्रीनगर: राज्यपाल गुरमीत सिंह ने किया बैकुंठ चतुर्दशी मेले का वर्चुअल उद्घाटन

श्रीनगर: राज्यपाल गुरमीत सिंह ने किया बैकुंठ चतुर्दशी मेले का वर्चुअल उद्घाटन

श्रीनगर 25 नवम्बर: श्रीनगर स्थित आवास विकास मैदान में आयोजित बैकुंठ चतुर्दशी मेला एवं विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन शनिवार को उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने राजभवन से वर्चुअल माध्यम से किया। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित जनमानस को संबोधित करते हुए उन्हें बैकुंठ चतुर्दशी की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि श्रीनगर गढ़वाल क्षेत्र का मुख्य पड़ाव है, यहां पर इस प्रकार के मेलों के आयोजन के माध्यम से युवा पीढ़ी को सांस्कृतिक विरासत को समझने का अवसर मिलेगा साथ हीं स्थानीय उत्पादों को देश-विदेश में पहचान मिलेगी।

कार्यक्रम में उपस्थित कैबिनेट मंत्री/स्थानीय विधायक डॉ० धन सिंह रावत ने उपस्थित आम-जनमानस को संबोधित करते हुए कहा कि श्रीनगर मंदिरों का सर्किट है, जिसमे से 21 मंदिर शामिल है जो कि श्रीनगर की धार्मिक रूप में उन्नति और उसके महत्व को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि श्रीनगर के इन मंदिर समूहों के संरक्षण व झीर्णाेद्धार के लिए 16 करोड रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई है। उन्होंने कहा कि आगामी वर्ष में 2 करोड रुपए की लागत से कमलेश्वर महादेव मंदिर का सौन्दर्यकरण व जीर्णाेद्धार कराया जाएगा। स्वीकृत की उन्होंने उत्तर प्रदेश के नाम पर दर्ज श्रीनगर के आवास विकास मैदान को उत्तराखंड सरकार को स्थानांतरित करने के लिए जिलाधिकारी गढ़वाल को आवश्यक कार्रवाई करने को कहा हैं।

उन्होंने कहा कि आवास विकास मैदान उत्तराखंड सरकार को स्थानांतरित होने के उपरांत इसे नगर निगम कोटद्वार को स्थानांतरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह पहला अवसर है जब बैकुंठ चतुर्दशी मेला और विकास प्रदर्शनी का आयोजन नगर निगम कोटद्वार के तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 2018 के बाद कोरोना कल के दौरान बैकुंठ चतुर्दशी मेले का आयोजन संभव नहीं हो पाया। कहा कि इस मेले को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए आगे भी निरंतर भव्यता के साथ मनाया जाएगा। कैबिनेट मंत्री ने मेले की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन के सहयोग व नगर निगम श्रीनगर को बधाई दी। इससे पूर्व उन्होंने कमलेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना कर स्थानीय जनमानस के खुशहाली की कामना की।

जिलाधिकारी डॉ० आशीष चौहान, डीआईजी एस०एस०बी० सुभाष चंद नेगी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे, मेडिकल कालेज के प्राचार्य चंद्र मोहन नेगी, उप- जिलाधिकारी श्रीनगर नूपूर वर्मा, कमलेश्वर मंदिर के महंत आशुतोष पूरी, नागेश्वर महादेव मंदिर के महंत नितिन पूरी, जिलाध्यक्ष बीजेपी सुषमा रावत, मंडल अध्यक्ष बीजेपी जितेंद्र धिरवाण सहित भारी संख्या में आम जनमानस उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *