नशीले इंजेक्शन के साथ लालकुआं पुलिस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

नैनीताल 01 अक्टूबर। लालकुआं पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नशा विरोधी अभियान के तहत सोमवार को पुलिस ने 25 एकड़ स्थित सुन्नी रोशनी मस्जिद से 100 मीटर दूर आगे सड़क के बांयी ओर जाली वाले मैदान लालकुआँ के पास से एक व्यक्ति जिसका नाम रविन्द्र बिष्ट उर्फ गोल्डी है, को नशीले इंजेक्शन Buprenorphine Injection (02 ml) व 05 अदद Avil Injection (Pheniremine Maleat-10 ml) एवं 05 अदद सिरिंज (CARE कम्पन्नी) के साथ पकड़ा गया , पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोतवाली लालकुआं में उसके खिलाफ धारा 181/24 धारा – 8/22 NDPS Act के तहत केस दर्ज कर लिया है।

अभियुक्त रविन्द्र बिष्ट उर्फ गोल्डी(22 ) पुत्र स्व0 राजन सिंह बिष्ट निवासी राजीव नगर बंगाली कालौनी लालकुआँ जनपद नैनीताल का रहने वाला है। पुलिस की गिरफ़्तारी टीम में उपनिरीक्षक सोमेंद्र सिंह, कांस्टेबल चन्द्र शेखर व कांस्टेबल जितेन्द्र सिंह विष्ट शामिल थे। गौरतलब है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने नैनीताल जिले को “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के लिए युवाओं को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से जिले नशे के विरुद्ध चलाए अभियान चलाया जा रहा है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *