अल्मोड़ा 03 जनवरी। लमगड़ा पुलिस ने मंगलवार को स्थानीय निवासी हरीश चन्द्र भट्ट की शिकायत पर तुरंत एक्शन लेते हुए अभियुक्त को तीन घंटे के अंदर धर दबोचा , दरअसल हरीश चन्द्र भट्ट ने थाना लमगड़ा में तहरीर दी थी कि ग्राम नाटाडोल में उसकी परचून की दुकान में गांव के ही रहने वाले विजय कुमार उर्फ विक्की आर्या ने दुकान का ताला तोड़कर दुकान से सरसों का तेल, पेन्ट, चाय पत्ती व बीड़ी आदि सामान चोरी की है। जिसके बाद थाना लमगड़ा में अभियुक्त विजय कुमार उर्फ विक्की आर्य के खिलाफ धारा 457/380 के तहत मामला दर्ज किया , व मामले की जांच उपनिरीक्षक संजय जोशी को सौप दी ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के संज्ञान में मामला आने के बाद उन्होंने सीओ अल्मोड़ा व थानाध्यक्ष लमगड़ा को अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए । मामले में थानाध्यक्ष लमगड़ा दिनेश नाथ मंहत ने तुरंत कार्यवाही करते हुए उपनिरीक्षक संजय जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया। पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी- पतारसी से नामजद अभियुक्त विजय कुमार उर्फ विक्की आर्य को मंगलवार को ही एफआईआर दर्ज होने के 03 घण्टों के अन्दर उसके घर के पास से चोरी किये गये समस्त सामान के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के उपरांत पंजीकृत एफआईआर में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस की गिरफ़्तारी टीम में उ0नि0 संजय जोशी, प्रभारी चौकी मोरनौला थाना लमगड़ा के अलावा हेड कांस्टेबल दीवान राम, चौकी मोरनौला कांस्टेबल अर्जुन लाल शामिल थे।