लैन्सडाउन 29 अप्रैल। रविवार को एक स्थानीय व्यक्ति ने लैन्सडाउन थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि शनिवार को कमलेश सिंह ने उनकी 13 वर्षीय नाबालिग बेटी का पीछा कर उसके साथ अभद्र व्यवहार किया है। शिकायत पत्र के आधार पर कोतवाली लैन्सडाउन में अभियुक्त के खिलाफ मु0अ0स0 03/2024, धारा 354(घ )भादवि व 7/8 पोक्सो अधि0 पंजीकृत किया कर विवेचना के लिए मामले को उपनिरीक्षक सुमन लता के सुपुर्द किया गया ।
अपराध नाबालिग बालिका से संबंधित होने के कारण इसकी गम्भीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने के लिए प्रभारी निरीक्षक लैन्सडाउन को टीम गठित करने के निर्देश दिए । निर्देश पर तत्काल पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास एवं ठोस पतारसी सुरागरसी कर सर्विलान्स की मदद से सोमवार को अभियुक्त कमलेश को कोटद्वार रोड़ स्थित हटानिया के पास से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहाँ से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिए गया है।