नैनीताल : राष्ट्रीय लोक अदालत में 750 मामलों का निस्तारण

नैनीताल ११ मई। शनिवार को नैनीताल जिले के नैनीताल, रामनगर व हल्द्वानी में लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसमे अलग अलग अदालतों में ७५० मामलों का निपटारा किया गया। जिला न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल सुबीर कुमार के नेतृत्व में जिला मुख्यालय नैनीताल एवं बाह्य न्यायालय रामनगर एवं हल्द्वानी में दिनांक 11.05.2024 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।सुबीर कुमार जिला न्यायाधीश, जिला न्यायालय नैनीताल एंव वैच के अधिवक्ता उमेश काण्डपाल की पीठ द्वारा कुल 46 मामलों का निस्तारण किया गया जिसमें समझौता धनराशि मुव० रू० 1684330.00 रही।
अपर जिला न्यायाधीश प्रथम राहुल गर्ग, जिला न्यायालय नैनीताल एवं बैंच के अधिवक्ता गिरीश चन्द्र जोशी की पीठ ने 30 वादों का निस्तारण किया गया जिसमें मुब० 36000.00 रू० समझौता धनराशि रही। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रवि प्रकाश, जिला न्यायालय नैनीताल एवं बैंच के अधिवक्ता हरेन्द्र सिंह की पीठ ने 130 वादों का निस्तारण किया जिसमें मुब० 197700.00 रु० समझौता धनराशि रही। सुश्री आयशा फरहीन, द्वितीय अपर सिविल जज (जू०डि०) जिला न्यायालय नैनीताल एवं बैंच की अधिवक्ता कु० सरिता बिष्ट की पीठ ने 118 मामलों का निस्तारण किया गया जिसमें मुब0 3808913.00 रू० समझौता धनराशि रही। एवं प्रीलीटीगेशन के 20 मामलों का निस्तारण कर मुब० 2822063.00 रू० समझौता
धनराशि रही।
प्रथम अपर जिला न्यायाधीश कवंर अमनिन्दर सिंह दीवानी न्यायाल हल्द्वानी एवं बैंच के पीयूष कुमार की पीठ ने 16 वादों का निस्तारण किया गया जिसमें मुब० 5825000.00 रु० समझौता धनराशि रही। विघ्यांचल सिंह, न्यायाधीश परिवार न्यायालय हल्द्वानी एवं बैंच के अधिवक्ता मो० सिद्दीकी की पीठ ने 20 पारिवारिक वादों का निस्तारण किया गया।
श्रीमती नीलम रात्रा, द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश, दीवानी न्यायाल हल्द्वानी एवं बैंच के विद्वान अधिवक्ता श्री पंकज सिंह की पीठ द्वारा 07 वादों का निस्तारण किया गया जिसमें मुब० 1416516.00 रू0 समझौता धनराशि रही। अखिलेश पाण्डे, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, दीवानी न्यायालय हल्द्वानी एवं बैंच के अधिवक्ता प्रदीप लोहनी की पीठ द्वारा 158 वादों का निस्तारण किया, जिसमें मुब0 13384128.00 समझौता धनराशि रही।
प्रथम न्यायिक मजिस्ट्रेट मोहित महेश,, दीवानी न्यायालय हल्द्वानी एंव बैंच के अधिवक्ता भवान सिंह की पीठ ने 59 वादों, का निस्तारण किया गया जिसमें मुब० 1885137.00 समझौता धनराशि रही। न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय, विशाल गोयल, न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय, दीवानी न्यायालय हल्द्वानी एंव बैंच के धिवक्ता अरूण कुमार सिंह की पीठ ने 33 वादों, का निस्तारण किया गया जिसमें मुब० 8638395.00 समझौता धनराशि रही एवं प्रीलीटीगेशन के 43 मामलों का निस्तारण कर मुब० 1160000.00 रू0 समझौता धनराशि रही।
अपर जिला जज,सयन सिंह दीवानी न्यायालय रामनगर एवं बैंच के अधिवक्ता राशिद खान की पीठ ने 04 वादों का निस्तारण किया जिसमें मुब0 450000.00 समझौता धनराशि रही, एवं प्रीलीटीगेशन के 18 मामलों का निस्तारण कर मुब० 1160000.00 रू० समझौता धनराशि रही।  राजीव धवन, सिविल जज (सी०डि०) दीवानी न्यायालय रामनगर एवं बैंच के अधिवक्ता  अश्विनी की पीठ द्वारा 48 वादों का निस्तारण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *