पौड़ी पुलिस ने ड्रोन कैमरे की मदद से ढूंढ निकला दुर्घटनाग्रस्त कार व मृतक युवक को

लक्ष्मणझूला 20 मार्च। बिगत शनिवार को थाना लक्ष्मणझूला में तिक्षिका नवल निवासी केशवपुरम दिल्ली ने विनायक बाली ( 26 ) निवासी-पश्चिम विहार, दिल्ली की गुमशुदगी के सम्बन्ध में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि गुमशुदा युवक विनायक घटूघाट स्थित एक रिजॉर्ट से 14 मार्च की रात्रि में अपनी कार (क्रेटा) से निकले थे, लेकिन वह न तो घर पहुंचे, और ना ही उनका कहीं कुछ पता चल पा रहा है। इस सूचना पर थाना लक्ष्मणझूला पर गुमशुदगी 03/2025 पंजीकृत किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा गुमशुदा की तलाश हेतु टीम गठित कर गुमशुदा को बरामद करने हेतु थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला को निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला के नेतृत्व में गुमशुदा की तलाश हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा रिसॉर्ट और होटलों के सीसीटीवी कैमरों की छानबीन करने और मोबाइल सर्विलांस की मदद से भी गुमशुदा के विषय में कोई लाभप्रद जानकारी प्राप्त नहीं हो पा रही थी गुमशुदा का कार के साथ गायब होना रहस्यमयी बना हुआ था।

लक्ष्मणझूला पुलिस द्वारा एक्सीडेंट के दृष्टिकोण से भी मामले की जांच की गई और दुर्घटना वाले सभी सम्भावित स्थानों में ड्रोन कैमरा की मदद से गुमशुदा और वाहन की तलाश की गयी। गुमशुदा की तलाश हेतु पुलिस टीम द्वारा वृहद स्तर पर चलाये गये सर्च अभियान के परिणामस्वरूप गुमशुदा व्यक्ति को उनकी दुर्घटनाग्रस्त हुई क्रेटा कार जो कि सड़क से करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिर रखी थी से मृत अवस्था में बरामद किया गया। पुलिस और एसडीआरएफ टीम के द्वारा कड़ी मसक्कत व अथक प्रयासों के बाद खाई से उपरोक्त गुमशुदा व्यक्ति के शव को निकालकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *