पौड़ी 20 मार्च। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों शराब पीकर वाहन चलाने वालों एवं सार्वजनिक स्थलों, तीर्थस्थलों व पर्यटक स्थलों पर मादक पदार्थों का सेवन करके हुड़दंग एवं अमर्यादित आचरण करने वालों के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में चलाए गए सघन चेकिंग अभियान के दौरान कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा कण्व आश्रम रोड एवं डिग्री कॉलेज रोड कोटद्वार के पास सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुडदंग कर रहे 13 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालानी कार्यवाही की गई। सार्वजनिक, धार्मिक स्थलों पर हुड़दंग करने एवं पर्यटक स्थलों पर नशा कर हुडदंग करने व गंदगी करने वालों के विरुद्ध पौड़ी पुलिस की कार्यवाही निरंतर जारी है।
नाम पता हुड़दंगी
1. अंकुश पुत्र अनिल आनंद, निवासी-गोविंद नगर, कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल
2. आशुतोष पुत्र सागर सिंह, निवासी- दुर्गापुरी कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल।
3. गौरव पाल पुत्र रामचंद्र, निवासी- सिंहपुर कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल।
4. अवधेश नेगी पुत्र दिनेश चंद्र, निवासी- पदमपुर कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल
5. विनय रावत पुत्र भोपाल सिंह, निवासी- पदमपुर कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल
6. मुकेश पुत्र सुरेंद्र सिंह नेगी, निवासी- पदमपुर सुखरो, कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल
7. अमित सिंह रावत पुत्र चंद्र सिंह रावत, निवासी- दुर्गापुरी कोतवाली कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल
8. तलविंदर सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह, निवासी- शिवपुरी कोतवाली कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल
9. निखिल नेगी पुत्र भरत सिंह नेगी, निवासी- मोटा डाक कोतवाली कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल।
10. अमित नेगी पुत्र भरत सिंह नेगी, निवासी- शिवपुरी,जनपद पौड़ी गढ़वाल ।
11. राहुल रावत पुत्र वीरेंद्र सिंह रावत, निवासी- दुर्गापुर,कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल।
12. संतोष सिंह नेगी पुत्र अमर सिंह नेगी, निवासी- नींबू चौड़ कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल।
13. प्रदीप चमोली पुत्र अरुण कुमार, निवासी- सत्तीचौड़,कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल।